Rahul Gandhi एक स्मार्ट नेता हैं-RBI के पूर्व गवर्नर Raghuram Rajan | Bharat Jodo Yatra | #dblive

2023-01-19 0

राहुल गांधी की अगुवाई में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा को चार महीने पूरे हो चुके हैं...पिछले 124 दिनों से वो पैदल यात्रा कर रहे हैं...यात्रा के दौरान राहुल गांधी का जो अवतार लोगों के सामने आया है उसने सबको हैरान कर दिया है... इस यात्रा से राहुल अब एक जननायक बन गए है...आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है...तो क्या कहा है पूर्व गवर्नर ने देखते हैं ये रिपोर्ट।